BREAKING
पब्लिक तक अब नए अंदाज में " आंचल की हर छोटी बड़ी खबर सीधे आप तक " सिर्फ पब्लिक तक पर " पब्लिक तक के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें " YOUTUBE - PUBLICTAKDIGITAL " साथ ही खबरों से अपडेट रहने के लिए विजीट करें - www.publictak.in पर " समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे " संपादक अफजल कुरेशी " मोबाइल +918817999143

मारुति सुजुकी कम्पनी की शिफ्ट डिजायर कार में 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित 01 आरोपी को पकडने में चौकी नयागाॅव थाना जावद पुलिस को मिली सफलता,पढ़े समाचार
/REPORT By DESK PUBLIC TAK

  नीमच तक

EDITOR AFZAL QURESHI

  Updated : August 24, 2025

नीमच। मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जिला नीमच अंकित जायसवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद रोहित राठौड के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागाॅव मंगलसिंह राठौड की टीम के द्वारा एक मारुति सुजुकी कम्पनी की स्विफ्ट डिज़ायर कार कार में कुल 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित 01 आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 23.08.2025 को रेलवे फाटक के पास नीमच निम्बाहेड़ा हाईवे रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मारुति सुजुकी कम्पनी की शिफ्ट डिजायर कार क्रमांक HR26-BM-8162 में 02 काले रंग के कट्टो में भरा 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त कर कार चालक कृपाल सिंह पिता भरत सिंह जांगड़ा उम्र 29 साल निवासी ग्राम खैराती खेडा थाना फतेहाबाद जिला फतेहाबाद हरियाणा को मौके से गिरफ्तार कर गिरफ्तारशुदा आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागाॅव का सराहनीय योगदान रहा।