BREAKING
पब्लिक तक अब नए अंदाज में " आंचल की हर छोटी बड़ी खबर सीधे आप तक " सिर्फ पब्लिक तक पर " पब्लिक तक के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें " YOUTUBE - PUBLICTAKDIGITAL " साथ ही खबरों से अपडेट रहने के लिए विजीट करें - www.publictak.in पर " समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे " संपादक अफजल कुरेशी " मोबाइल +918817999143

ग्राम केरी में हुई फायरिंग की घटना का 10 हजार रूपयें का इनामी आरोपी गिरफ्तार,सायबर सेल नीमच एवं पुलिस थाना जीरन की संयुक्त कार्यवाही,पढ़े समाचार
/REPORT By DESK PUBLIC TAK

  नीमच तक

EDITOR AFZAL QURESHI

  Updated : August 24, 2025

नीमच। पुलिस कपतान अंकित जायसवाल के निर्देशन,पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक उमेश यादव एवं सायबर सेल प्रभारी प्रआर प्रदीप षिन्दें के नेतृत्व में सायबर सेल एवं पुलिस थाना जीरन की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना जीरन के अपराध क्रमांक 198/2025 धारा 109,333,324(4),3(5) बीएनएस में 10 हजार रूपयें के फरार ईनामी आरोपी कारूलाल पिता शांतिलाल मीणा निवासी अमावली मोड़ थाना धोलापानी जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की गई है। दिनांक 03.07.2025 को फरियादी दशरथ सिंह पिता बापुसिंह सौधिंया निवासी केरी द्वारा थाना जीरन उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 03.07.2025 को रात्रि 12ः30 बजे मुखबिरी की रंजीश की शंका को लेकर सुनील मीणा पिता कालुराम मीणा एवं उसके भाई ओमप्रकाश उर्फ गुड्डा पिता कालुराम मीणा, घनश्याम पिता कालुराम मीणा व उसके साथी के साथ आया व मेरे घर के सामने आकर मुझे जान से मारने की नियत से मेरे उपर फायरिंग की, मै दौड़कर अपने घर में घुसा तो सुनील के साथी ने गाड़ी उलटी दिशा मे तेज चलाकर मेरे घर के गेट पर टक्कर मार दी जिससे मेरे घर का गेट टुट गया, इसके बाद सुनील ओर उसका भाई ओमप्रकाश उर्फ गुड्डा दोनो मेरे घर के अंदर घुस आये, दोनो के हाथ में कट्टे थे दोनो मिलकर मेरे व मेरे परिवार के लोगो पर हत्या करने के ईरादे से कट्टो से फायरिंग करने लगे। रिपोर्ट पर से थाना जीरन पर अपराध क्रमांक 198/2025 धारा 109,333,324(4),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल द्वारा प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सायबर सेल नीमच एवं पुलिस थाना जीरन की टीम बनाई जाकर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये, साथ ही प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10-10 हजार रूपयें का ईनाम भी उद्घोषित किया गया। उक्त अपराध में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। दिनांक 23.08.25 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी कारूलाल पिता शांतिलाल मीणा निवासी अमावली मोड़ थाना धोलापानी जिला प्रतापगढ़ का उसके घर पर छुपा हुआ है यदि तत्काल दबीश दी जाये तो कारूलाल मीणा को पकडने में सफलता मिल सकती है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा आरोपी कारूलाल मीणा के ग्राम अमावली मोड़ स्थित घर पर दबिश देते आरोपी कारूलाल पुलिस वाहनों को देखकर घर से भागा, जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से अपराध सदर के संबंध में पूछताछ करते घटना में संलिप्त अन्य आरोपीगणों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया करने पर विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर आरोपी की निशादेही से घटना में प्रयुक्त एक 32 बोर की देशी पिस्टल मय 01 जिन्दा कारतूस जप्त किये गये। प्रकरण में आरोपी कारूलाल पिता शांतिलाल मीणा निवासी अमावली मोड़ थाना धोलापानी जिला प्रतापगढ़ को माननीय न्यायालय नीमच पेश किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण - आरोपी कारूलाल पिता शांतिलाल मीणा उम्र 32 वर्ष निवासी अमावली मोड़ थाना धोलापानी जिला प्रतापगढ़, एक 32 बोर की देशी पिस्टल मय 01 जिन्दा कारतूस उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक उमेश यादव, उनि जाकीर मंसुरी, सउनि कप्तान सिंह, प्रआर. प्रदीप शिन्दें, प्रआर. सौरभ सिंह, प्रआर. आदित्य गौड़, प्रआर. अजीत सिंह, आर. कुलदीप सिंह, आर. लखन प्रताप सिंह, आर. विश्वेन्द्र सिंह, आर. हितेश, आर. अक्षय, आर. प्रहलाद, आर. अर्जुन, आर. राहुल एवं महिला आर. सुनिता का सराहनीय योगदान रहा।