
कनावटी जेल में राखी का अनोखा मिलन — आँसुओं और मुस्कानों के बीच बंधा भाई-बहन का पवित्र रिश्ता,पढ़े समाचार
/REPORT By DESK PUBLIC TAK

नीमच तक

EDITOR AFZAL QURESHI
Updated : August 09, 2025
नीमच। कनावटी जेल के प्रांगण में शनिवार को एक अनोखा और भावुक दृश्य देखने को मिला। लोहे की सलाखों के बीच कैद जिंदगी जी रहे बंदी भाइयों से मिलने उनकी बहनें राखी का पावन धागा बांधने पहुँचीं। किसी के हाथ काँप रहे थे, किसी की आँखें नम थीं, लेकिन हर बहन के चेहरे पर अपने भाई को देखने की खुशी साफ झलक रही थी।
जेल प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम के बीच इस पावन त्योहार को मनाने की व्यवस्था की। बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर भाइयों की लंबी उम्र और सुरक्षित जीवन की कामना की, वहीं बंदी भाइयों ने भी अपनी बहनों को आशीर्वाद और वचन दिया कि जेल से बाहर आकर नई शुरुआत करेंगे।
सलाखों के पार बंधी राखी और बहनों की आँखों से बहते आँसू, दोनों ने ही इस दिन को यादगार बना दिया। यह सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि उम्मीद, रिश्ते और प्यार का वो धागा था जो जेल की ऊँची दीवारों को भी लांघ गया।