
जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अधिवक्ता दर्शन शर्मा गिरफ्तार, जीरन पुलिस की बड़ी कार्रवाई,पढ़े समाचार
/REPORT By DESK PUBLIC TAK

नीमच तक

EDITOR AFZAL QURESHI
Updated : August 06, 2025
नीमच। थाना जीरन क्षेत्र में आत्महत्या के एक मामले में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। पुलिस ने एडवोकेट दर्शन शर्मा निवासी सीआरपीएफ रोड, नीमच को जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मर्ग जांच के बाद की गई जिसमें मृतक के परिजनों और गवाहों के कथनों से अहम खुलासे हुए।
घटना 30 अप्रैल 2025 की है जब 22 वर्षीय युवक सोहनलाल उर्फ सोनू बंजारा, निवासी ग्राम रामनगर (थाना जीरन) ने गांव के पास गोवर्धन बंजारा के खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना पर थाना जीरन में मर्ग क्रमांक 14/2025 दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई थी।
जबरन वसूली और धमकियों का आरोप - मृतक सोनू के भाई श्यामलाल बंजारा सहित परिजनों और अन्य गवाहों के अनुसार, नीमच निवासी अधिवक्ता दर्शन शर्मा ने मृतक की माँ सीताबाई के विरुद्ध बघाना थाने में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस एफआईआर को लेकर आरोपी ने दिनांक 18 अप्रैल 2025 को हिंगोरिया फाटक पर मृतक सोनू से मुलाकात की, जहां दर्शन शर्मा ने समझौते के नाम पर 7 लाख रुपये की मांग की। जब सोनू ने असमर्थता जताते हुए कहा कि "इतने पैसे कहां से लाऊं, मैं मर जाऊंगा", तब दर्शन शर्मा ने कथित रूप से धमकी दी कि "तेरी माँ के साथ तुझे भी जेल भिजवा दूंगा, जा मर जा"।
इस घटना के बाद से मृतक मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा था। उसने अपने परिचितों से पैसे उधार मांगने की कोशिश की और अपने दोस्तों शाकीर मंसूरी और कैलाश खटीक को भी इस धमकी के बारे में बताया था।
जांच में सामने आए बयानों और तथ्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी दर्शन शर्मा के विरुद्ध धारा 108, 308(7) बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अधिवक्ता दर्शन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक के परिजन श्यामलाल बंजारा की सूचना पर 1 मई 2025 को जीरन थाने में मर्ग क्रमांक 0/25 धारा 194 बी.एन.एस.एस. के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गवाहों के बयान के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने और जबरन वसूली की दिशा में जांच की, जिसके परिणामस्वरूप यह गंभीर प्रकरण सामने आया।
यह घटना सिर्फ एक आत्महत्या का मामला नहीं रह गया है, बल्कि इसमें प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा आर्थिक और मानसिक शोषण कर एक युवा को आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने का आरोप है। पुलिस द्वारा की गई तत्पर कार्रवाई ने इस संवेदनशील मामले में नया मोड़ ला दिया है। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त में है और मामले की जांच जारी है।