BREAKING
पब्लिक तक अब नए अंदाज में " आंचल की हर छोटी बड़ी खबर सीधे आप तक " सिर्फ पब्लिक तक पर " पब्लिक तक के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें " YOUTUBE - PUBLICTAKDIGITAL " साथ ही खबरों से अपडेट रहने के लिए विजीट करें - www.publictak.in पर " समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे " संपादक अफजल कुरेशी " मोबाइल +918817999143

नीमच के राजा श्री किलेश्वर महादेव सावन माह के अंतिम सोमवार पर निकलेंगे नगर भ्रमण पर— 101 क्विंटल कलकत्ता के फूलों से महका मंदिर परिसर, शाही सवारी में उमडेगा जन सैलाब, आयोजक अरूल अरोरा गंगानगर के नेतृत्व में तमाम तैयारियां पूर्ण,पढ़े समाचार
/REPORT By DESK PUBLIC TAK

  नीमच तक

EDITOR AFZAL QURESHI

  Updated : August 03, 2025

नीमच। नीमच के महांकाल के नाम से प्रसिद्ध श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी 4 अगस्त को शहर के प्रमुख मार्गों से धूमधाम से निकलेगी। चमत्कारिक श्री किलेश्वर महादेव विशेष श्रृंगारित शाही रथ में विराजित रहेंगे और जनता के हाल जानने के लिए शहर भ्रमण करेंगे। युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर के नेतृत्व में शाही सवारी की तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। सावन माह के अंतिम सोमवार के पूर्व श्री किलेश्वर महादेव परिसर को कलकत्ता से मंगाए गए 101 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। पूरा मंदिर से फूलों की खूबशू से महक उठा है। सावन मास के दौरान नीमच शहर में स्थित अति प्राचीन 450 वर्ष पूर्व के श्री किलेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड उमड रही है। सावन मास के अंतिम सोमवार के दिन मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए हजारों भक्त उमडेंगे वहीं प्रति वर्ष निकलने वाली शाही सवारी में जन सैलाब उमडेगा। सोमवार शाम चार बजे श्री किलेश्वर महादेव परिसर में युवा समाजसेवी अरूल अरोरा गंगानगर भोलेनाथ की विशेष आरती करेंगे और भोलेनाथ की जयघोष के साथ शाही सवारी नगर भ्रमण के लिए प्रारंभ होगी। भगवान भोलेनाथ राजसी रथ में विराजित होंगे। झांस डमरू पार्टी, विशाल नंदी, राधाकृष्ण, बाहुबली हनुमान, अघोरी, नर मुंड के साथ भोलेनाथ, आदिवासी लोक नृत्य, विद्धुत चलित झांकिया और भव्य आतिशबाजी शाही सवारी में आकर्षण का केंद्र बनेंगे। शाही सवारी का जगह-जगह स्वागत होगा, समाजसेवी संगठन से लेकर हर वर्ग जगह—जगह फुलों की बारिश करेंगे। शाही सवारी में सुरक्षा को लेकर पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए है। शाही सवारी को लेकर हर वर्ग में उत्साह— नीमच के चमत्कारिक श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी का भक्तों को बेसब्री से इंतजाम रहता है। उज्जैन महांकाल की तर्ज पर शाही सवारी निकलती है, बच्चे हो या फिर बडे। हर वर्ग के भक्त शाही सवारी के दौरान भोलेनाथ की भक्ति में रम जाते है। सोमवार को भगवान भोलेनाथ के जयकारों से पूरा नीमच गूंजेगा। ये रहेगा शाही सवारी का रूट- नीमच के राजा श्री किलेश्वर महादेव मंदिर की शाही सवारी श्री किलेश्वर महादेव परिसर से 4 अगस्त को शाम 4 बजे शुरू होगी, जो रेलवे स्टेशन, चौकन्ना बालाजी, अग्रसेन वाटिका, तिलक मार्ग होते हुए बारादरी फव्वारा चौक पहुंचेगी। यहां से कमल चौक, टैगोर मार्ग होते हुए सीआरपीएफ रोड से चलकर वापस श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर शाही सवारी का समापन होगा।