BREAKING
पब्लिक तक अब नए अंदाज में " आंचल की हर छोटी बड़ी खबर सीधे आप तक " सिर्फ पब्लिक तक पर " पब्लिक तक के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें " YOUTUBE - PUBLICTAKDIGITAL " साथ ही खबरों से अपडेट रहने के लिए विजीट करें - www.publictak.in पर " समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे " संपादक अफजल कुरेशी " मोबाइल +918817999143

नीमच ट्रैफिक सुधार की दिशा में निर्णायक पहल — नवागत टीआई अमित सारस्वत ने संभाली कमान, एसपी अंकित जायसवाल की मंशा को मिल रहा जमीनी रूप,पढ़े समाचार
/REPORT By DESK PUBLIC TAK

  नीमच तक

EDITOR AFZAL QURESHI

  Updated : August 03, 2025

रिपोर्ट — अफ़ज़ल कुरेशी नीमच। शहर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अब सख्ती के साथ संकल्प भी नजर आने लगा है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देश पर नवागत ट्रैफिक थाना प्रभारी अमित सारस्वत ने पदभार ग्रहण करते ही शहर में युद्धस्तर पर ट्रैफिक सुधार अभियान शुरू कर दिया है। बेतरतीब यातायात और अतिक्रमण पर कस रही नकेल — सड़कों पर अव्यवस्थित वाहनों की पार्किंग, फुटपाथ पर फैला अतिक्रमण और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी—इन सभी बिंदुओं पर अब कठोर कार्रवाई की जा रही है। अमित सारस्वत न केवल ट्रैफिक नियंत्रण बल्कि नगर को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। नगर प्रशासन और यातायात पुलिस के संयुक्त प्रयास से चौक-चौराहों को व्यवस्थित किया जा रहा है, जिससे सड़कों की चौड़ाई बहाल हो रही है और पैदल चलने वालों को भी राहत मिल रही है। शुरुआत प्रमुख मार्गों से, अगला लक्ष्य मैसी शोरूम से सिटी थाना रोड — अभियान की शुरुआत विजय टॉकीज़ से फव्वारा चौक, बारादरी, प्राइवेट बस स्टैंड व मूलचंद मार्ग तक की गई है। अब मैसी शोरूम से नीमच सिटी थाना तक भी कार्रवाई की योजना है। दुर्घटनाओं से सबक, अब सुधार की मुहिम —कुछ दिनों पूर्व इसी क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत हो गई थी और पुरुष गंभीर रूप से घायल हुआ था। इस हादसे के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उठे सवालों ने विभाग को झकझोरा और नई कार्यशैली को जन्म दिया। ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर अमल एसपी जायसवाल की "जीरो टॉलरेंस" नीति का असर साफ दिखाई दे रहा है। ब्लैक फिल्म लगे वाहन हों या ओवरलोडेड गाड़ियाँ—किसी को भी बख्शा नहीं जा रहा। लगातार हो रही कार्रवाई को शहरवासियों का भी समर्थन मिल रहा है। शहर के वाशिन्दों को उम्मीद है कि यह पहल नीमच को जल्द ही ट्रैफिक व्यवस्था के क्षेत्र में एक आदर्श शहर के रूप में स्थापित कर सकती है।






A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'redis.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: