
नशा मुक्ति अभियान तहत नीमच पुलिस की बड़ी कार्यवाही,1.20 लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बोतल में स्कीम बनाकर ले जा रहे थे अफीम, पुलिस कप्तान के निर्देशन में हुई कार्रवाई,पढ़े समाचार
/REPORT By DESK PUBLIC TAK

नीमच तक

EDITOR AFZAL QURESHI
Updated : July 28, 2025
नीमच। प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीरन पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त अफीम की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अकिंत जयसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में की गई।
ऐसे हुआ खुलासा
दिनांक 27 जुलाई को जीरन पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस सहायता केंद्र के सामने हर्कियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे पर एक संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास रखी प्लास्टिक की पानी की बोतल को नीचे से काटकर उसमें अफीम छुपाई गई थी। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनिल पिता रामलाल बागरी, उम्र 24 वर्ष, निवासी बामनिया (थाना नीमच सिटी) बताया।
आरोपी के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 1.20 लाख रुपए है। आगे की पूछताछ में अनिल ने खुलासा किया कि यह अफीम धमेन्द्र पिता राधेश्याम पाटीदार, उम्र 25 वर्ष, निवासी बामनिया से लाया गया था। पुलिस ने उसे भी 28 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया है।
टीम को सराहना
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश यादव व उनकी टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही, जिन्होंने नशे के खिलाफ अभियान में एक और मजबूत कड़ी जोड़ते हुए दो तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
नीमच पुलिस का यह प्रयास नशा मुक्त समाज की दिशा में एक सशक्त कदम है।