BREAKING
पब्लिक तक अब नए अंदाज में " आंचल की हर छोटी बड़ी खबर सीधे आप तक " सिर्फ पब्लिक तक पर " पब्लिक तक के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें " YOUTUBE - PUBLICTAKDIGITAL " साथ ही खबरों से अपडेट रहने के लिए विजीट करें - www.publictak.in पर " समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे " संपादक अफजल कुरेशी " मोबाइल +918817999143

14 वर्ष की नाबालिक पीडिता के साथ बलात्कार कर गर्भवती करने वाला अज्ञात आरोपी गिरफ्तार,पीड़िता के मामा का लड़का ही निकला बलात्कारी,पढ़े समाचार
/REPORT By DESK PUBLIC TAK

  नीमच तक

EDITOR AFZAL QURESHI

  Updated : July 26, 2025

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री कीरण चौहान के मार्गदर्शन तथा बधाना थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नाबालिग पीड़िता के साथ बलात्कार कर गर्भवती करने वाले अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। दिनांक 17.07.2025 को फरियादिया अपनी नाबालिग बेटी को पेट में दर्द होने से ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय नीमच लेकर आयी जहा पता चला कि उसकी नाबालिग बेटी करीबन 6 माह के गर्भ से है। फरियादियां द्वारा थाना बधाना पर उपस्थित होकर अज्ञात आरोपी के विरूद्व उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म कर गर्भवती कर देने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई। जिस पर से पुलिस थाना बधाना पर अपराध क्रमांक 237/17.07.2025 धारा 85(1), 332 बीएनएस व 5 एल/6 पॉक्सो एक्ट का पंजीबध्द कर मामला विवेचना में लिया गया। नाबालिग बालिका संबंधी अपराध होने से पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा थाना प्रभारी बघाना को नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार करने वाले अज्ञात आरोपी की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। थाना प्रभारी बधाना द्वारा प्रकरण में बेसिक पुलिसिंग के माध्यम से पीड़िता एवं पीड़िता के परिवार के सभी सदस्यों से पृथक-पृथक बारिकी से पुछताछ कर आरोपी के बारे में पतारसी की गई। अज्ञात आरोपी के नाम का खुलासा होने पर पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में पीडिता के मामा के लड़के को मुखबिर तंत्र एवं तकनिकी विशलेषण के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। उक्त प्रकरण में सायबर सेल नीमच का भी विशेष योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य में लिरी, नीलेश अवस्थी, उनि रामकिशन सिधांवत, प्रआर मोनवीरसिंह, प्रआर प्रदीप शिंदे (सायबर सेल), आर. ओमप्रकाश पारगी, आर. राहुल डाबी, आर. पंकज पाटीदार, म.आर. पुजा मालवीय, म.आर. वर्षा राठौर का सराहनीय योगदान रहा।