BREAKING
पब्लिक तक अब नए अंदाज में " आंचल की हर छोटी बड़ी खबर सीधे आप तक " सिर्फ पब्लिक तक पर " पब्लिक तक के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें " YOUTUBE - PUBLICTAKDIGITAL " साथ ही खबरों से अपडेट रहने के लिए विजीट करें - www.publictak.in पर " समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे " संपादक अफजल कुरेशी " मोबाइल +918817999143

बड़ी खबर | नीमच सिटी पुलिस को नशा मुक्ति अभियान में बड़ी सफलता, 486 किलोग्राम डोडाचूरा ज़ब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
/REPORT By DESK PUBLIC TAK

  नीमच तक

EDITOR AFZAL QURESHI

  Updated : July 19, 2025

नीमच। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना नीमच सिटी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 486 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा, एक कमांडर जीप और एक डामर टैंक ज़ब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक विकास पटेल के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने 19 जुलाई को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मनासा नाका आमरोड, नीमच सिटी पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक कमांडर जीप (RJ 09 C 2014) के पीछे टोचन की जा रही डामर टंकी को रोका गया। तलाशी के दौरान टैंकर में छिपाकर रखा गया 486 किलो डोडाचूरा बरामद किया गया। मौके से आरोपी सुरेश पिता कारुलाल भील (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम नेवड़ थाना नीमच सिटी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामले में NDPS एक्ट की धारा 8/15 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की विवेचना प्रारंभ कर दी है। आरोपी से पूछताछ के ज़रिए मादक पदार्थ की सप्लाई चैन और स्रोतों का पता लगाया जा रहा है। सराहनीय भूमिका इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरी. विकास पटेल एवं उनकी टीम का योगदान उल्लेखनीय रहा।