
अवैध कॉलोनी मामला: निजाम टेलर, सौरभ कोचेट्टा और सतीश के खिलाफ हुई पहली सुनवाई, जवाब देने के लिए मांगी मोहलत,पढ़े समाचार
/REPORT By DESK PUBLIC TAK

नीमच तक

EDITOR AFZAL QURESHI
Updated : July 15, 2025
नीमच। बिना वैध अनुमति के कॉलोनी काटने के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे मोहम्मद निजाम उर्फ निजाम टेलर, सौरभ कोचेट्टा और सतीश के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की प्रक्रिया तेज हो चुकी है। जिला कलेक्टर एवं न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश पर जारी नोटिस के तहत आज 14 जुलाई को तीनों आरोपियों को तहसीलदार संजय मालवीय की अदालत में उपस्थित होना था। सुनवाई के दौरान तीनों आरोपी न्यायालय में पेश हुए और आरोपों पर जवाब देने के लिए समय की मांग की। न्यायालय ने उन्हें मोहलत प्रदान की है, हालांकि प्रशासन द्वारा अगली सुनवाई में ठोस जवाब मांगा जाएगा।
क्या हैं आरोप?
आरोप है कि तीनों ने नीमच के बघाना क्षेत्र, नाका नंबर 4 के समीप स्थित सर्वे नंबर 217 और 220 की भूमि पर बिना किसी वैध स्वीकृति के अवैध कॉलोनी विकसित कर 40 से अधिक प्लॉट आम जनता को बेच दिए। इस प्रक्रिया में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (T&CP) विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई।
पूर्व में भी रहे हैं विवादों में
निजाम टेलर और सौरभ कोचेट्टा पर इससे पूर्व भी भूमियों के अवैध लेनदेन और हस्तांतरण से जुड़ी शिकायतें सामने आ चुकी हैं। बीते दिनों नीमच सिटी थाने में आठ अन्य लोगों के खिलाफ इसी प्रकार के षड्यंत्र और अवैध सौदेबाजी को लेकर प्रकरण दर्ज हुआ था।
प्लॉट खरीदारों पर भी हो सकती है कार्रवाई
प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि इस अवैध कॉलोनी में प्लॉट खरीदने वाले लोगों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है। ऐसे में सभी नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी कॉलोनी में निवेश करने से पहले भूमि की वैधता की जांच अवश्य कराएं।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सख्ती
मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। इसी क्रम में नीमच जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है और जनता को भी आगाह कर रहा है।
जनता से अपील
पब्लिक तक जनहित में अपील करता हैं कि:
किसी भी प्रकार की कॉलोनी में निवेश करने से पूर्व विधिक सलाहकार से वैधता की जानकारी अवश्य लें।
अवैध संपत्ति में जीवन की गाढ़ी कमाई निवेश न करें।
यदि आप पहले से किसी ठगी का शिकार हो चुके हैं और सुनवाई नहीं हो रही है, तो हमारे माध्यम से अपनी शिकायत प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं।