BREAKING
पब्लिक तक अब नए अंदाज में " आंचल की हर छोटी बड़ी खबर सीधे आप तक " सिर्फ पब्लिक तक पर " पब्लिक तक के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें " YOUTUBE - PUBLICTAKDIGITAL " साथ ही खबरों से अपडेट रहने के लिए विजीट करें - www.publictak.in पर " समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे " संपादक अफजल कुरेशी " मोबाइल +918817999143

महिला सफाईकर्मी को जहरीले सांप ने डसा, जिला अस्पताल में भर्ती,पढे समाचार
/REPORT By DESK PUBLIC TAK

  नीमच तक

EDITOR AFZAL QURESHI

  Updated : July 14, 2025

नीमच। जिले में मानसूनी बारिश के चलते सर्पदंश की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं। ताजा मामला सरवानिया महाराज नगर परिषद क्षेत्र का है, जहां सफाई कार्य कर रही एक महिला सफाईकर्मी को जहरीले सांप ने डस लिया। घटना के बाद महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, सीताबाई पति अशोक कुमार (उम्र 35 वर्ष), निवासी जनकपुर, नगर परिषद सरवानिया महाराज में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार सुबह जब वे सफाई कार्य में जुटी थीं, तभी अचानक एक जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय रहवासियों और नगर परिषद के कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद महिला का इलाज जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि समय पर लाने से स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अगले कुछ घंटे महिला की स्थिति के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे।