BREAKING
पब्लिक तक अब नए अंदाज में " आंचल की हर छोटी बड़ी खबर सीधे आप तक " सिर्फ पब्लिक तक पर " पब्लिक तक के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें " YOUTUBE - PUBLICTAKDIGITAL " साथ ही खबरों से अपडेट रहने के लिए विजीट करें - www.publictak.in पर " समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे " संपादक अफजल कुरेशी " मोबाइल +918817999143

अवैध सट्टे पर गरोठ पुलिस बडी कार्यवाही,मौके से चार आरोपी गिरफ्तार, 04 आरोपियो के कब्जे से 7230 रूपये नगदी, लगभग 1.51 करोड रुपये की सट्टा अंक लिखे हुए 13 बण्डल, 15 मोबाईल, 05 कैल्कुलेटर, 04 सट्टा पर्ची कट्टे, 04 हिसाब लिखी डायरी व 15 पेन किये गये जप्त, आरोपियो द्वारा लोगो को 10 गुना लाभ देने का प्रलोभन देकर फोन पे / युपीआई के माध्यम से डलवाये जा रहे थे रूपये,पढ़े समाचार
/REPORT By DESK PUBLIC TAK

  मंदसौर तक

EDITOR AFZAL QURESHI

  Updated : June 13, 2025

मंदसौर। पुलिस कप्तान अभिषेक आनन्द द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध लाभ कमाने वाले अपराधो जुआ, सट्टा की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता कुरील एवं SDOP महोदय गरोठ विजय कुमार यादव के निर्देशन मे थाना प्रभारी गरोठ निरीक्षक हरीश मालवीय व बोलिया चोकी प्रभारी सउनि धन्नालाल योगी की टीम द्वारा दिनांक 12.06.2025 को नई आबादी मस्जीद वाली गली इमरान के मकान ग्राम बोलिया से सट्टा पर्ची लिखते 04 आरोपियो के कब्जे से 7230 रूपये नगदी, लगभग 1.51 करोड रुपये की सट्टा अंक लिखे हुए 13 बण्डल, 15 मोबाईल, 05 कैल्कुलेटर, 04 सट्टा पर्ची कट्टे, 04 हिसाब लिखी डायरी व 15 पेन को जप्त किया गया,आरोपीयो से पुछताछ करने पर प्रकरण के फरार एवं अन्य संदेही आरोपियो द्वारा लोगो को दस गुना लाभ का प्रलोभन देकर पैसे फोन पे/ युपीआई पर डलवाये जा रहे थे जिस पर से गिरफ्तारशुदा आरोपियो के विरूद्ध थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 242/2025 धारा ¾ (क) जुआ अधिनियम, 4 (क)सट्टा अधिनियम, एवं 318 (4) ,49 बीएनएस के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण मे अन्य फरार आरोपीगण की तलाश जारी है गिरफ्तार आरोपीयो के नाम इस प्रकार जसवंतसिंह पिता कमलसिंह जाति राजपुत उम्र 35 साल निवासी हरीजन मोहल्ला पिपल्यामंडी 2 साहिल पिता रमजानी शाह जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी नई आबादी बोलीया 3 सुलेमान पिता रईस रंगरेज मुसलमान उम्र 20 साल निवासी इन्द्रा नगर नीमच हा.मु. नई आबादी बोलीया 4 मुकेश पिता रामप्रसाद नगार उम्र 35 साल निवासी बस स्टेण्ड झालरापाटन जिला झालावाड़ राजस्थान वही फरार आरोपी रईस पिता बाबु भाई रंगरेज निवासी नीमच जिला नीमच (म.प्र.) उक्त कार्रवाई में सराहनीय योगदान निरीक्षक कमलेश प्रजापति (थाना प्रभारी सुवासरा), उनि सुनिल जाटव (चोकी प्रभारी भैसोदामण्डी) सउनि धन्नालाल योगी , आर 757 अशोक कागडे, आर 497 राजेंद्र सिंह का रहा






A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'redis.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: