BREAKING
पब्लिक तक अब नए अंदाज में " आंचल की हर छोटी बड़ी खबर सीधे आप तक " सिर्फ पब्लिक तक पर " पब्लिक तक के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें " YOUTUBE - PUBLICTAKDIGITAL " साथ ही खबरों से अपडेट रहने के लिए विजीट करें - www.publictak.in पर " समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे " संपादक अफजल कुरेशी " मोबाइल +918817999143

मंदसौर के बिच शहर के इलाके मे दिखा तेंदुआ जैसा जंगली जानवर। मप्र के पूर्व मंत्री कैलाश चावला ने देखा अपने cctv मे यह जंगली जानवर,पढ़े समाचार
/REPORT By DESK PUBLIC TAK

  मंदसौर तक

Afzal Qureshi

  Updated : February 13, 2025

मंदसौर की कीटयानी इलाके से बीती रात एक video वायरल हुआ है जिसमे एक तेंदुआ या चीता जैसा जानवर पूर्व मंत्री कैलाश चावला के घर के बाहर घूमता दिखाई दिया। Cctv परसो रात का है, असल मे कैलाश चावला के चौकीदार ने उनके बेटे रिप्पी चावला को बताया की परसो रात कोई जानवर सा आया था आप cctv मे चेक कीजिए। ज़ब cctv देखा तो सबके होश ही उड़ गए, उसमे साफ दिख रहा था की तेंदुआ जैसा कोई बड़ा जानवर आया था, चौकीदार के फूटेज देखे तो वह भी उसे कुत्ता समझ कर आया था। Cctv मे देखने पर यह पाया की वह जंगली जानवर व चौकीदार एक दूसरे से डर से गए थे और वहां से निकल लिए। इस मामले मे जब पूर्व मंत्री कैलाश चावला से बात की तो उन्होंने बताया की चोकीदार अनुसार जब हमने cctv check करने पर पता चला है की परसो रात मे कोई जंगली जानवर उनकी कालोनी मे आया था। उस रात कुत्ते भी काफी भौंक रहे थे। माना जा रहा है की यह जंगली जानवर आसपास के इलाको से यहाँ मंदसौर की कालोनी मे आ गया हैं। कैलाश चावला ने मनासा क्षेत्र मे बन रहे चीता प्रोजेक्ट की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिये। उन्होंने कहा की चीता प्रोजेक्ट मे जालिया सही नहीं लगाईं गई है। अंदर काफी पशु भी घूम रहे थे। इसके अलावा कैलाश चावला ने इलाके मे जंगली सूअर व नीलगाय को लेकर कहा की उन्हें पकड़ कर प्रशासन जंगलो मे छोड़ दे तो वे जंगली जानवरो की खुराक तो बनेंगे ही साथ ही किसानों की फसल भी इनके नुकसान से बच जाएगी।






A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'redis.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: