BREAKING
पब्लिक तक अब नए अंदाज में " आंचल की हर छोटी बड़ी खबर सीधे आप तक " सिर्फ पब्लिक तक पर " पब्लिक तक के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें " YOUTUBE - PUBLICTAKDIGITAL " साथ ही खबरों से अपडेट रहने के लिए विजीट करें - www.publictak.in पर " समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे " संपादक अफजल कुरेशी " मोबाइल +918817999143

निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने कस्बा निम्बाहेड़ा में CK होटल में जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए होटल के कमरे में जुआ खेल रहे 19 लोगों को गिरफ्तार कर जुआ दाव पर लगी राशि 32 हजार 80 रूपये नगद जप्त की है,पढ़े समाचार
/REPORT By DESK PUBLIC TAK

  चित्तौड़गढ़ तक

डेस्क पब्लिक तक

  Updated : December 21, 2024

निंबाहेड़ा। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि शनिवार को एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पु.नि. के नेतृत्व में गोकुल लाल डांगी उ.नि., एएसआई जुल्फकार खां, हैडकानि. लेहरीलाल , कानि. बृजमोहन, प्रदीप कुमार, तेजपाल, कान्तीलाल, रामचन्द्र, प्रमोद कुमार, ज्ञानप्रकाश, विजयसिंह, हेमन्त, अमित, राजुसिह, राजेश व सरियाराम द्वारा निम्बाहेड़ा कस्बे में सी के होटल पर दबिश देकर होटल के कमरे में ताश के पत्तों पर जुआं खेल रहे 19 लोगों को गिरफ्तार किया हैं, जिनसे जुआं की राशि 32 हजार 80 रुपये जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपी 01 कमल जैन पुत्र पुरन मल जैन उम्र 35 साल निवासी एल-37 इन्दिरा नगर नीमच थाना नीमच सीटी जिला नीमच एमपी, 02 सकेब खान पुत्र उबेद खान उम्र 38 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चितौड़गढ, 03 अर्जुन सिंह पुत्र कमल सिंह राजपुत उम्र 32 साल निवासी गली न० 12 आर के कॉलोनी निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चितौड़गढ 04 फैसल खान पुत्र मोहम्मद आसिफ खान उम्र 29 साल निवासी कैची चौराया निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चितौड़गढ, 05 असवद खान पुत्र आमान खान उम्र 21 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चितौडगढ, 06 ऐरान खान पुत्र जावेद खान उम्र 23 साल निवासी रज्जा कॉलोनी निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चितौडगढ, 07 सिजैन खान पुत्र वसीम खान उम्र 19 साल निवासी रज्जा कॉलोनी सेक्टर 14 उदयपुर हाला नवरत्न राज विलास थाना सुखेर जिला उदयपुर, 08 अलजार शेख पुत्र मोहम्मद अखलाक उम्र 20 साल निवासी दरगाह के पीछे कपासन थाना कपासन जिला चितौडगढ, 09 राहुल उर्फ महावीर पुत्र रामलाल उर्फ रणवीर जाति बैरवा उम्र 35 साल निवासी गली नम्बर 10 के सामने आर के कॉलोनी निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चितौड़गढ़, 10 मोहम्मद अफाज पुत्र मोहम्मद ईरफान उम्र 22 साल निवासी काली मन्दिर के पिछे युनिवर्सिटी रोड़ उदयपुर थाना भोपालपुरा जिला उदयपुर, 11 मोहम्मद अरमान पुत्र मोहम्मद सफी उम्र 19 साल निवासी रूपनगर कच्ची बस्ती शोभागपुरा थाना सुखेर जिला उदयपुर, 12 अयान पुत्र मोहम्मद इरफान छीपा उम्र 21 साल निवासी काली मन्दिर के पिछे युनिवर्सिटी रोड़ थाना भोपालपुरा जिला उदयपुर, 13 यशपाल सिंह पुत्र फतेह सिंह राजपुत उम्र 28 साल निवासी कालीवास थाना देलवाड़ा जिला राजसमन्द, 14 नाहिद खां पुत्र मोहम्मद सफीक खान उम्र 40 साल निवासी अलीपुरा उर्फ कृष्णपुरा थाना भोपालपुरा जिला उदयपुर, 15 अफजल अहमद पुत्र मंजुर अहमद उम्र 38 साल निवासी अलीपुरा उर्फ कृष्णपुरा थाना भोपालपुरा जिला उदयपुर, 16 पंकज पुत्र ललित माली उम्र 26 साल निवासी सिलावटी मोहल्ला निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चितौड़गढ 17 अशु खान उर्फ अशरफ पुत्र मोहम्मद खान उर्फ मोहम्मद हुसैन मुसलमान उम्र 28 साल निवासी कर्मचारी कॉलोनी निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चितौड़गढ, 18 आजम खां पुत्र अयाज खान उम्र 22 साल निवासी नूर कॉलोनी निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चितौड़गढ, 19 मोनिस खां पुत्र सहजाद अहमद उम्र 34 साल निवासी 403 जय लक्ष्मी अपार्टमेन्ट न्यु गोपालपुरा थाना सुखेर जिला उदयपुर। थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर राजस्थान सार्वजनिक जुआ अध्यादेश में कार्यवाही जारी है।






A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'redis.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: