BREAKING
पब्लिक तक अब नए अंदाज में " आंचल की हर छोटी बड़ी खबर सीधे आप तक " सिर्फ पब्लिक तक पर " पब्लिक तक के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें " YOUTUBE - PUBLICTAKDIGITAL " साथ ही खबरों से अपडेट रहने के लिए विजीट करें - www.publictak.in पर " समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे " संपादक अफजल कुरेशी " मोबाइल +918817999143

जावरा में पकड़ाए चाइना लहसुन ट्रक लाने वालो के नाम सार्वजनिक हो - रंगलाल धनगर,पढ़े समाचार
/REPORT By DESK PUBLIC TAK

  मंदसौर तक

डेस्क पब्लिक तक

  Updated : December 20, 2024

मंदसौर । विगत दिनों जावरा में चीन से आई चाइना लहसुन से भरे दो ट्रैकों को किसानों ने पकड़ लिया था इसके बाद दोनों ट्रैकों को जावरा औद्योगिक पुलिस थाने को सुपुर्द कर दिया गया था ,लेकिन तीन से चार दिन बीत जाने बाद चाइना लहसुन की तस्करी करने वाले तस्करों के नाम सामने नहीं आए और आगे क्या कार्यवाही हुई ये सब पर्दे में होने असमंजस की स्थिति निर्मित हो रही ,अगर जावरा पुलिस जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही करते हुए चाइना लहसुन तस्करों के नाम सार्वजनिक करती हे तो आगे इस प्रकार की हिमाकत कोई नहीं करेगा क्योंकि वे किसानों की पेट पर लात मारने वाले तस्कर हे जिनके नाम सार्वजनिक होने की मांग मंदसौर जिला किसान कांग्रेस के महामंत्री रंगलाल धनगर ने की वै वैसे तो जावरा पुलिस की सतर्कता से किसानों के सहयोग से अफगानिस्तान के रास्ते से चाइना लहसुन से भरे हुए ट्रक को पकड़ने में पूर्ण निष्ठा भाव रखते हुए जावरा पुलिस ने जप्त कर लिया था उसके बाद कृषि मंडी इंस्पेक्टर जावरा के द्वारा जांच करने की जानकारी सामने आई थी । लेकिन तीन से चार दिन बीत जाने के बाद नाम सार्वजनिक नहीं हुए थे गौरतलब है ,कि विगत दिनों जावरा में किसान महापंचायत में किसानों ने प्रशासन से मांग कि थी कि चाइना लहसुन की तस्करी करने वाले के लहसुन तस्करों के नाम सार्वजनिक होना चाहिए । लेकिन 3 दिन बीत जाने बाद भी नाम सार्वजनिक नहीं हुए तो जावरा पुलिस प्रशासन से मांग जल्द से जल्द नामों का खुलासा करे ।






A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'redis.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: