BREAKING
पब्लिक तक अब नए अंदाज में " आंचल की हर छोटी बड़ी खबर सीधे आप तक " सिर्फ पब्लिक तक पर " पब्लिक तक के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें " YOUTUBE - PUBLICTAKDIGITAL " साथ ही खबरों से अपडेट रहने के लिए विजीट करें - www.publictak.in पर " समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे " संपादक अफजल कुरेशी " मोबाइल +918817999143

MANDSAUR जिले की भानपुरा पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट हुए दम्पति के साथ होने वाले 50,000 रुपये के सायबर फ्राड को रोका और दम्पति को होने वाली अप्रिय घटना से बचाया,पढ़े समाचार
/REPORT By DESK PUBLIC TAK

  मंदसौर तक

डेस्क पब्लिक तक

  Updated : December 19, 2024

मन्दसौर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनन्द जी द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को डिजिटल अपराधो की रोकथाम व आम जन मे जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कुरील एवं एसडीओपी गरोठ राजाराम धाकड निर्देशन में थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक रमेशचन्द्र दांगी व टीम द्वारा आज दिनांक 19.12.2024 को एक दम्पति के साथ होने वाले 50,000 रु. के सायबर फ्राड से बचाया व दम्पति के साथ होने वाली अप्रिय घटना को रोका। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 19.12.2024 को अनीता पति नरसिहं राठौर निवासी संधारा को सुबह करीब 11.00 बजे उनके व्हाटसअप पर एक अननोन नम्बर से काल आया और जिसमे उनके लडके को ड्रग्स केस मे पकडा जाना बताया जिस पर अनीता से 50000 रूपये की मांग करते अकाउण्ट नम्बर मे राशी स्थानातरण करने हेतु दबाब बनाया और केस को रफा दफा करने के लिए बोला गया । जिस पर अनिता अपने पति नरसिहं राठोर के साथ तुरन्त थाना उपस्थित होकर उक्त घटना के संबंध मे जानकारी दी गई। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा एसडीओपी गरोठ के मार्गदर्शन मे तुरन्त कार्यवाही करते हुए उक्त आये काल पर चर्चा करते पीडिता अनिता के लडके के संबंध मे बातचीत की गई। जिस पर अनिता के लडके गिरफ्तारी के बारे मे जानकारी लेते उनका लडका कृष्णकान्त वर्तमान में बीएससी नर्सिंग धनवंतरी कालेज जयपुर अध्यनरत है जहा पर तुरन्त कालेज मे सम्पर्क करते पीडिता अनिता के लडके कृष्णकान्त से विडियो काल के जरिये बात करते नार्सिंग की क्लास मे उपस्थित होना पाया है फिर पीडिता अनिता के व्हाटसअप नम्बर पर आये काल के नम्बर काल करते नही लगा इस तरह पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते व दम्पति की सुझबुझ से अप्रिय घटना घटित होने से बची। पुलिस टीम- - उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक रमेशचन्द्र दांगी,आर 118 प्रेमकुमार रावत, आर 764 दिनेश कुमार महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।






A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'redis.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: