BREAKING
पब्लिक तक अब नए अंदाज में " आंचल की हर छोटी बड़ी खबर सीधे आप तक " सिर्फ पब्लिक तक पर " पब्लिक तक के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें " YOUTUBE - PUBLICTAKDIGITAL " साथ ही खबरों से अपडेट रहने के लिए विजीट करें - www.publictak.in पर " समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे " संपादक अफजल कुरेशी " मोबाइल +918817999143

सटोरिया सचिन क्षेत्र में बटोर रहा है सुर्खियां,चर्चित बुक्की की संभाल रहा है बड़ी दुकान रोजना हो रही है लाखो रूपए की खाईवाली के क्रियाकलाप
/पढ़े खबर

  प्रदेश तक

डेस्क

  Updated : April 23, 2022

पाकिस्तान प्रीमियर लीग से लेकर आईपीएल तक जिले में लगातार क्रिकेट सट्टा खाईवालो की संख्या में इजाफा होता जा रहा हैं। कारण साफ है प्रभावी कार्रवाई ना होना नतीजन सट्टा माफियो के हौसले बुलंद है। क्रिकेट हाईटेक होने का पूरा फायदा क्रिकेट सट्टे के खाईवाल उठा रहे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर एक चर्चित बुक्की का गुर्गा सचिन बड़े स्तर पर प्रतिदिन क्रिकेट सट्टे की लाखो रुपए की खाईवाली के क्रियाकलाप कर रहा है। टेलीग्राम चैनल व अन्य सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहकों को लुभाने के लिए समय-समय पर ऑफर देकर युवाओं को क्रिकेट की लत लगाने में दुकान में ग्राहक बढ़ाने में सचिन की अहम भूमिका रहती है। जिसके चलते ही इसकी एवज में शहर का चर्चित बुक्की उसको मोटी रकम देता है। सचिन पूर्व में भी शहर के बड़े बुक्कीयो बुक संभलता था आज शहर के चर्चित सट्टा कारोबारी के साथ पार्टनरशिप में क्रिकेट सट्टे की प्रतिदिन लाखों रुपए की खाईवाली क्रियाकलाप कर रहा है। क्रिकेट सट्टे की खाईवाली से अर्जित की कमाई के दम पर सचिन अपने शौक मौज पूरे कर रहा है साथ ही "किया" कि कार भी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसमें शाम ढलते ही अवैध गतिविधियां संचालित होने लगती है साथ ही सूत्र बताते हैं ऑनलाइन सट्टे के क्रियाकलाप भी शहर की सड़कों पर कार को दौड़ाकर किए जाते हैं। वही जुआ सट्टा माफिया की इन अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश के मुखिया तमाम जिम्मेदारों को निर्देशित कर चुके हैं इन माफियाओं को प्रदेश में किसी भी हाल में फलने फूलने नहीं दिया जाए अब देखना दिलचस्प होगा इस निरंकुश सटोरिये व पार्टनर पर जिम्मेदार कब अंकुश लगाते हैं ब्यूरो रिपोर्ट सावधान एमपी






A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'redis.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: