BREAKING
पब्लिक तक अब नए अंदाज में " आंचल की हर छोटी बड़ी खबर सीधे आप तक " सिर्फ पब्लिक तक पर " पब्लिक तक के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें " YOUTUBE - PUBLICTAKDIGITAL " साथ ही खबरों से अपडेट रहने के लिए विजीट करें - www.publictak.in पर " समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे " संपादक अफजल कुरेशी " मोबाइल +918817999143

कांग्रेस नेता के बेटे ने किया अपहरण, क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर देते थे घटना को अंजाम, फरारी में काट ने के दौरान करीब दो माह का होटल का किराया था बाकी.
/पढ़िए खबर !

  चित्तौड़गढ़ तक

डेस्क

  Updated : January 04, 2022

उदयपुर। 30 दिसम्बर को सुबह 11 बजे उदयपुर के बिजनेसमैन के अपहरण के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता का बेटा है। आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर बिजनेसमैन के पिता से 80 लाख की फिरौती मांगी थी। कॉल ट्रेस होने के डर से आरोपियों ने फिरौती के लिए पीड़ित के मोबाइल से वॉट्सऐप कॉल किया था। जांच में सामने आया कि पूरी घटना की प्लानिंग क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर की गई। जमीन विवाद में छोटे भाई से खुन्नस के चलते आरोपियों ने किडनैपिंग की प्लानिंग के दौरान कई बार होटल में क्राइम पेट्रोल देखकर अपने प्लान बदले। आपस में बात करने के लिए फोन की जगह वॉकी-टॉकी का यूज किया। दरअसल, उदयपुर के अंबामाता क्षेत्र में राहुल माखीजा किडनैपिंग केस के पीछे मूल वजह आरोपी अनुराग का राहुल के छोटे भाई कविश से झगड़ा होना था। एमपी के नीमच का रहने वाला अनुराग एक किडनैपिंग के मामले में पहले से भागता फिर रहा था। कुछ महीनों पहले उदयपुर आया। महंगी कारों के एक क्लब के जरिए उसकी दोस्ती कविश से हुई। इसी दौरान अनुराग को कविश के पिता नंदू सिंधी और राहुल माखीजा के बारे में पता चला। कविश भी शहर में प्रॉपर्टी का काम करता है। कुछ दिनों बाद अनुराग और कविश में किसी प्लॉट के कब्जे को लेकर बहस हो गई। दोनों में बातचीत बंद हो गई। इसके बाद कविश को सबक सिखाने के लिए अनुराग ने किडनैपिंग का प्लान बनाया। अनुराग ने एमपी के अपने दोस्तों को किडनैपिंग की साजिश में शामिल कर लिया। आरोपी अंबामाता से सटे राड़ाजी चौराहा के होटल महिमा के रूम नंबर 401 और 402 में रुके। आरोपी कविश और उसके परिवार की रैकी करते रहे। होटल में ही क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड देखे। सीरियल देखकर ही उन्होंने पूरी प्लानिंग की। पुलिस होटल पहुंची तो सामने आया कि अनुराग और उसके साथियों के होटल में करीब दो महीनों के डेढ़ लाख रुपए बकाया है। आरोपियों ने होटल से चैक आउट नहीं किया। आरोपियों का कुछ सामान भी होटल में पड़ा था। ऐसे में पुलिस ने कमरा सीज करा दिया। आरोपियों को पता था कि पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर आसानी से उन तक पहुंच जाएगी। इसके लिए उन्होंने मोबाइल के बजाय वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल किया था। पुलिस होटल पहुंची तब उन्हें उनके कमरे के सामान में वॉकी-टॉकी भी मिले थे। इस केस में पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज को फॉलो कर रही थी। पुलिस ने आरोपियों की कार को ट्रेस किया। जो पहले एटीएम और बाद में होटल के बाहर नजर आई थी। पुलिस ने कार के बारे में जानकारी जुटाई तो पता लगा यह एमपी के एक व्यक्ति की है। मालिक ने बताया यह कार उसका भतीजा अनुराग उदयपुर ले गया है। बाद में अनुराग और कविश के संबंधों का पता चला। पुलिस अनुराग को ढूंढते हुए चित्तौड़गढ़ तक पहुंच गई। उसके पकड़े जाने पर सब राज उगल दिया। इसके बाद पुलिस इंदौर गई और मकान का दरवाजा खटखटा कर आरोपियों को पकड़ा और राहुल को छुड़वाया। पूछताछ में सामने आया है कि राहुल को किडनैप करने के बाद आरोपी उसके परिवार से 10 लाख रुपए मांगने वाले थे। राहुल के ज्यादा घबराने और गिड़गिड़ाने के बाद आरोपियों का लालच बढ़ा और उन्होंने 80 लाख रुपए मांग लिए। कांग्रेस नेता का पुत्र है अनुराग एमपी के नीमच में कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर का बेटा है। राजकुमार तीन बार जावद से कांग्रेस के लिए विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं। 2018 में वे चुनाव हार गए थे। 7 महीनों पहले भी नीमच में अपहरण करने के मामले में बाप-बेटे का नाम चर्चा में रहा था। एसपी मनोज चौधरी ने बताया कि अनुराग अहीर के साथ सूरत निवासी विपुल अजमेरा, नीमच निवासी माधव बंसल, मोहित उर्फ बिट्टु यादव को गिरफ्तार किया गया है। घर में किडनैप युवक को बंधक बनाए रखने के आरोप में मोहित के पिता संतोष यादव को भी गिरफ्तार किया है। आईजी हिंगलाजदान ने बताया कि आरोपियों को तुरंत सजा मिल सके, इसके लिए इस प्रकरण को केस ऑफिसर स्कीम में लिया जाएगा। जल्द ही इस केस को निपटाने के लिए और भी लोगों की गिरफ्तारी के बाद इसकी मॉनिटिरिंग भी जाएगी। आईजी हिंगलाजदान ने बताया कि बदमाशों ने प्लानिंग के तहत सहेलीनगर क्षेत्र से पहले स्कूटी चोरी की। इसके बाद 30 दिसंबर को राहुल की कार से भिड़ा दी और उससे विवाद किया। इसी दौरान उसके मुंह पर मिर्ची पाउडर डालकर उसे फतेहपुरा इलाके में एक कॉम्प्लेक्स में ले गए। इसी दौरान उसके एटीएम कार्ड से बदमाशों ने 70 हजार रुपए निकाले। आरोपियों ने राहुल के पिता नंदु को राहुल वॉट्सऐप कॉल करके 80 लाख रुपए की फिरौती मांगी। किडनैपिंग के बाद 3 घंटे पकड़े जाने के डर से बदमाश राहुल को एक कार में हाथ-पांव बांधकर नीमच के एक फार्म हाउस पर ले गए। इसके बाद दूसरे दिन लोकेशन बदलने के इरादे से बदमाश उसे नीमच से इंदौर की एयरपोर्ट कॉलोनी में एक घर पर ले गए और बंधक बनाए रखा।






A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'redis.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: