BREAKING
पब्लिक तक अब नए अंदाज में " आंचल की हर छोटी बड़ी खबर सीधे आप तक " सिर्फ पब्लिक तक पर " पब्लिक तक के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें " YOUTUBE - PUBLICTAKDIGITAL " साथ ही खबरों से अपडेट रहने के लिए विजीट करें - www.publictak.in पर " समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे " संपादक अफजल कुरेशी " मोबाइल +918817999143

नारको टेररिज्म को लेकर सतर्क हुई एजेंसियां कुख्यात तस्कर कमल राणा निशाने पर
/पढ़िए खबर !

  प्रदेश तक

डेस्क

  Updated : November 16, 2021

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद नारको टेररिज्म से कश्मीर, पंजाब सहित देश के अन्य हिस्सों में अशांति फैलाने की विभिन्न देश विरोधी तत्वों की साजिश है जिसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिनों चिंता जताते हुए विभिन्न जांच एजेंसियों को सतर्क रहने की सलाह दी है उक्त मामले के बाद कहीं ना कहीं अब जांच एजेंसियों के निशाने पर कुख्यात तस्कर कमल राणा भी आ चुका है क्योंकि बड़ा सवाल उठता है कि जो माल नीमच मंदसौर क्षेत्र से अवैध रूप से तस्करी के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जा रहा है वह कहीं ना कहीं नारको टेररिज्म को बढ़ावा दे रहा है एजेंसियों का मानना है कि अब देश विरोधी ताकतें बाहर से मादक पदार्थ देश में लाने की जगह यहीं से व्यवस्था कर रहे हैं सूत्रों की माने तो गोपनीय रूप से जांच एजेंसी के कुछ अधिकारी बीते दिनों नीमच मंदसौर क्षेत्र का दौरा करके जा चुके हैं और फिलहाल तस्करी के आरोप में सक्रिय कमल राणा का नाम उनकी जुबान पर उनकी डायरी में नोट हो चुका है पिछली बार जब कमल राणा पकड़ाया था उस समय मादक पदार्थ तस्करी को लेकर उतना सख्ती का माहौल नहीं था लेकिन अब जब केंद्रीय गृह मंत्री ने नारको टेररिज्म को लेकर जांच एजेंसियों को अलर्ट किया है ऐसे में जब भी कमल राणा पुलिस या अन्य जांच एजेंसियों की गिरफ्त में आएगा तो उसका व उसके गुर्गो पर कानूनी शिकंजा गहरी छाप छोड़ेगा आपको बता दें कि वर्ष 2016 में जब कमल राणा को राजस्थान के रणथम्बोर से गिरफ्तार किया तो प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने खास तौर से नीमच पुलिस को बधाई दी थी। कारण था कि कमल राणा पर 25 से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज थे वही तात्कालिक समय में पुलिस को भी नारको टेररिज्म की आशंका थी लेकिन पूछताछ में इसका खुलासा नहीं हो पाया था वहीं क्षेत्र में लगातार सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि कुख्यात तस्कर कमल राणा व उसके गुर्गे लगातार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के क्रियाकलाप कर रहे हैं अब देखना दिलचस्प होगा किस जिले में तेजतर्रार ईमानदार आईपीएस अधिकारी का होना व पूर्व में कमल राणा पर शिकंजा कसने वाले साइबर एक्सपर्ट भी जिले में मौजूद है तो आप क्या ऐसा माना जाए की कमल राणा का जो काला साम्राज्य है वह ज्यादा दिन नहीं चल पाएगा ब्यूरो रिपोर्ट सावधान एमपी






A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'redis.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: